जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप अब खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार विश्व कप अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड ने बाजी मार ली है और तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत जैसी मजबूत टीम भी सेमीफाइनल से आउट हो जायेगी।
हालांकि सच यही है कि भले ही टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप रही हो लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है।
इतना ही नहीं पूरे टूर्नामेंट में विराट औ सूर्यकुमार यादव के सहारे टीम इंडिया आगे बढ़ती रही। अगर बड़ी टीमों के खिलाफ भारत के प्रदर्शन की बात की जाये तो भारत दक्षिण अफ्रीका से हारा जबकि बांग्लादेश के खिलाफ अगर बारिश नहीं आती तो वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ती। हालांकि इसके बाद भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भी हारी।
इससे पहले एशिया कप में भी यही हाल रहा है। विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कुछ खिलाडिय़ों पर सवाल उठ रहा है। इनता ही नहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाडिय़ों को संन्यास लेने की सलाह तक दी जा रही है।
रोहित शर्मा को संन्यास लेने की सलाह किसी और ने नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने दी है।
उन्होंने रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि दो और सीनियर खिलाडिय़ों को टी-20 क्रिकेट से अलविदा कहने की बड़ी सलाह दी है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कप्तान रोहित शर्मा , दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन से युवा खिलाडिय़ों के लिए जगह खाली करने का आग्रह किया है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली फिट हैं और वह आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं। रन मशीन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए।