जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर की चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के पीछे बताया जा रहा है कि नौकरी के नाम पर सब-इंजीनियर लडक़ी के साथ सेक्स करना चाहता था।
लडक़ी ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया और सेक्स करने के लिए कहा। इसके बाद लडक़ी भडक़ गई और उसने फिर पिटाई कर डाली और उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। आरोपी की पहचान रामस्वरूप कुशवाह के रूप में हुई है।
स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह दतिया का रहने वाला है और उसने लडक़ी को नौकरी दिलाने के बहाने सेक्स की मांग कर डाली थी।
इसी मंशा के तहत उसे रामस्वरूप ने डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया। वह नौकरी से संबंधित कुछ काम की बात कह उसे वहां बुलाया था। वहां उसने युवती के साथ गलत हरकत की।
जानकारी के मुताबिक, लडक़ी के किसी परिचित ने इंजीनियर से उसकी बैठक कराई थी और वो काफी वक्त से नौकरी दिलाने का भरोसा दिला रहा था। इसी दौरान उसने एक दिन उसे रेस्ट हाउस में बुलाया युवती का आरोप है कि वह उसे कमरे के अंदर ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने आरोपी की नीयत को भांपते ही गुस्से में आकर उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।
#Watch | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर की चप्पल से पिटाई कर दी। युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है।… pic.twitter.com/BfbwBfgS1Y
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 9, 2024
वीडियो में युवती कहती सुनाई देती है कि ‘तुमने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।