जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा ने अब इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इतना ही नहीं राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने उदित राज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और यूपी पुलिस ने गुहार लगायी है कि उन्हें 24 घंटे के भीतर अरेस्ट किया जाए। खुद मायावती ने भी उदित राज के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है।
उदित राज ने क्या कहा था
उदितराज ने सोशल मीडिया X पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, “कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। बसपा की चीफ मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।” इस पर आकाश आनंद ने अपने लंबे पोस्ट में उदित राज को कांग्रेस का चमचा करार दिया।
कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो , जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो ।
बसपा की चीफ सुश्री मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है,
अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है ।@ANI@PTI_News @ians_india pic.twitter.com/zWfQNsShre— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 17, 2025
बसपा ने इसका दिया था ये जवाब
उनके इस बयान के बाद बसपा काफी आहत हुई और उसने उदित राज को करारा जवाब दिया था ।मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा, “लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के कुछ पुराने सहयोगी और कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है।
आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल… https://t.co/Fp8lk500is
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) February 17, 2025
जबकि उदित अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात रहे हैं। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।
2. अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2025
”मायावती भी उदित राज के बयान के बाद X पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के जीतेजी और उनके निधन के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों और बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।”