जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई | सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ को भले ही सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो, लेकिन अब यह फिल्म धार्मिक विवाद की चपेट में आ गई है। 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस एक्शन ड्रामा मूवी में एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने गहरी आपत्ति जताई है और फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
जाट में क्या है ‘विवादित सीन’?
फिल्म में रणदीप हुड्डा एक क्रूर विलेन राणातुंगा की भूमिका निभा रहे हैं। एक सीन में उन्हें चर्च के अंदर सूली पर चढ़े ईसा मसीह की मूर्ति के नीचे खड़े दिखाया गया है। इसी दौरान चर्च के भीतर हिंसा होती है। इस सीन को ईसाई समुदाय ने अपने धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया है।
‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे, फिल्म बैन की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते और “रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद” के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। समुदाय ने इस सीन को चर्च की पवित्रता का अपमान बताया और मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया रोमांटिक अंदाज, क्या जल्द ही करेंगे एक्टिंग डेब्यू?
जाट को 48 घंटे का अल्टीमेटम
ईसाई संगठनों ने फिल्ममेकर्स और सेंसर बोर्ड को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर इस सीन को नहीं हटाया गया और फिल्म पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें-आकाश आनंद को मायावती ने क्यों माफ़ किया !
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विवाद के बीच फिल्म ‘जाट’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 100 करोड़ के बजट पर तैयार की गई थी और अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।