जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह नौ बजे के आंकड़ों के मुताबिक़, दिल्ली में सबसे प्रदूषित हवा बवाना और न्यू मोती बाग इलाक़े की दर्ज की गई.
दिल्ली के बवाना और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 409 पर दर्ज किया गया. इसके अलावा रोहिणी इलाक़े में भी एक्यूआई 400 पर रहा. 400 से ऊपर एक्यूआई जाने पर हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है. इन इलाक़ों के अलावा भी दिल्ली के अधिकतर इलाक़ों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच ही रहा.
300 से 400 से ऊपर एक्यूआई जाने पर हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘ख़राब’ से ‘बहुत ख़राब’ के बीच में पहुंच जाता है.दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 कणों का सबसे ज़्यादा प्रदूषण है. पीएम 2.5 धूल के बहुत छोटे कण हैं. दिल्ली में धूल के इन कणों को नियंत्रित करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 21 की मौत, 46 घायल, इस संगठन ने ली ज़िम्मेदारी
दिल्ली में हवा के प्रदूषण के साथ-साथ यमुना नदी में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है. दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाक़े से होकर बहने वाली नदी में झाग की मोटी परत बनी हुई है.