जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में बीते कुछ सालों से सर्दियों के शुरुआती दिनों में हवा खराब होती रही है। दमघोंटू हवा और प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होता दिख रहा है, दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा खराब होने लगी है।
पटना की हवा में भी बढ़ा प्रदूषण, दूसरे नंबर पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक देश के 10 शहरों में सबसे खराब हवा दिल्ली की ही आंकी गई है। दूसरे नंबर पर बिहार की राजधानी पटना है, बड़े शहरों में सबसे साफ हवा बेंगलुरु की है, जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स महज 45 ही दर्ज किया गया है। लेकिन सर्दियों के मौसम के दस्तक देने से पहले ही हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है।
बड़े शहरों में सबसे साफ हवा बेंगलुरु की
साफ हवा के मामले में बड़े शहरों में पहले नंबर पर बेंगलुरु है और उसके बाद अहमदाबाद, चेन्नै, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, लखनऊ और पुणे का नंबर है। वहीं 51 से 100 के बीच को संतोषजनक और 101 से 200 के बीच औसत माना जा है। लेकिन 200 से 300 बीच एक्यूआई रहने को खराब माना जाता है।
ये भी पढ़ें-PM मोदी के स्पोर्ट में कांग्रेस, AAP पर भड़की, कहा- बर्दाश्त नहीं…
AQI कितना रहना बेहतर
यदि यह आंकड़ा 301 से 400 के बीच होता है तो उसे बेहद खराब और 401 से 500 के आसपास रहने पर बेहद खराब माना जाता है। अकसर दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहरों में सर्दियों के मौसम में AQI 500 तक भी पहुंचता रहा है। मौसम की बात करें तो मंगलवार को दिन भर दिल्ली में मौसम खुला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
ये भी पढ़ें-इसलिए CM योगी ने मांगा राजदूतों का सहयोग