Thursday - 31 October 2024 - 9:39 AM

दिवाली पर दिल्ली की हवा का हाल हुआ बुरा, 400 के पार पहुंचा AQI

जुबिली स्पेशल डेस्क

देशभर में आज दीपावली का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन इसके साथ आबोहवा भी जहरीली हवा भी पूरी तरह से घुल गई है। दिल्ली की सुबह पूरी तरह से धुंध की चादर में दिखती है।

इतना ही नहीं हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है। सोमवार को इसका और भी बुरा हाल रहा। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा पहुंची।

दिल्ली-एनसीआर की हवा में पराली का धुआं पूरी तरह से दिल्ली की हवाओं को जहरीला करने का काम कर रहा है और पूरी तरह से आसमान में धुंध छाई हुई है।

दिल्ली के आसपास इलाके जैसे नोएडा के आसमान में हर तरफ धुआं-धुआं दिखाई पड़ेगा। ऐसे में लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे दिल्ली की हवा और जहरीली होती चली जाएगी।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली 200 से 300 के बीच था। हालांकि, जिस दिन पूरा देश दिवाली मना रहा है, उस दिन दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 418 दर्ज किया गया है। वहीं मुंडका में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है।

क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)

  • 0-50 अच्छा
  • 51-100 औसत
  • 101-200 असामान्य
  • 201-300 खराब
  • 301-400 ज्यादा खराब
  • 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
  • वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।

कहां पर कितना एक्यूआई
आनंद विहार 419
अशोक विहार 368
बुराड़ी क्रॉसिंग 353
चांदनी चौक 301
डीटीयू 281
द्वारका-सेक्टर 8 359
आईजीआई एयरपोर्ट 303
आईटीओ 306
जहांगीरपुरी 395
लोधी रोड 259
मुंडका 367
नजफगढ़ 281
नरेला 303
नॉर्थ कैंपस, डीयू 334
पटपड़गंज 350
पंजाबी बाग 369
आरके पुरम 384
रोहिणी 357

इससे पहले जब 2021 में स्थिति ख़राब हुई थी तब दिल्ली-एनसीआर में अब 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया था । ये 21 नवंबर तक लागू रहा था । सरकारी बल्कि प्राइवेट को भी यह आदेश मानने को कहा गया था कहा गया था । अब देखना होगा कि दिल्ली की स्थिति में सुधार होता है या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com