Tuesday - 29 October 2024 - 9:49 AM

दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार

जुबिली न्यूज डेस्क

आखिरकार दिल्लीवालों को तपती गर्मी से निजात मिल ही गया। मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश ने लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में मॉनसून की एंट्री हो गई है। आज सुबह हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मालूम हो कि 15 जून से मॉनसून की बारिश के लिए दिल्ली वालों का इंतजार बना हुआ था। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी गलत ही साबित हुई।

यह भी पढ़ें :  लालू के इस कदम से बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी  

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान के अधिकतर स्थानों के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और स्थानों पर दस्तक दे चुका है।

वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र इस बार राजस्थान से भी सूखा है। इस क्षेत्र के कई जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से 94 फीसदी तक कम बारिश हुई है।

पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 13 फीसदी तो पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 41 फीसदी कम बरसात इस बार दर्ज की गई है। राजधानी के मध्य दिल्ली जिले में 94 फीसदी, गाजियाबाद में 85 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 83 फीसदी और गुडग़ांव में 82 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक ने भारतीय हॉकी टीम के लिए फिर जगाई उम्मीद

बारिश ने खोली पोल

दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बारिश के मौसम में होने वाली समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। मंगलवार सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक हुई बारिश में पूरी दिल्ली लबालब हो गई।

यह भी पढ़ें : 15 जुलाई को बनारस से मोदी यूपी में फूकेंगे चुनावी बिगुल!

इस दौरान कई जगह सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया। सफदरजंग में 2.5 एमएम, आयानगर में 1.3 एमएम, पालम में 2.4 एमएम, रिज एरिया में 1.0 एमएम और लोधी रोड में 1.94 एमएम बारिश हुई।

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव के कारण सड़कें जाम हो गईं। मथुरा रोड पर पानी लगने से ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई। वहीं, सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली समेत कई जगह लोगों को जलभराव की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। झमाझम बारिश के कारण दिल्ली में एनएच-9 पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें :  इस देश में समलैंगिकों को मिला सरोगेसी का अधिकार  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com