न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में एक बिल्डिंग में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में करीब 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पाकर दमकल की सात गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस दौरान लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। हालांकि, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात ग्राउंड फ्लोर से शुरु हुई आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। सात फायर की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। लेकिन संकरी गलियां होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दे कि इससे पहले 30 जुलाई को पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी के एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी वहां सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ था।
पढ़े ये भी : JNU में फिर गूंजे विरोधी स्वर