जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संकट के बीच राज्य सरकारें कोरोना वैक्सीन के लिए परेशान है। महामारी तभी नियंत्रित होगी जब तेजी से वैक्सीनेशन होगा। लेकिन देश में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है।
देश के सभी राज्यों में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। दिल्ली में भी वैक्सीन की किल्लत से जूझ रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि स्पूतनिक वी के निर्माताओं ने दिल्ली को वैक्सीन देने पर सहमति जताई है।
हालांकि, इस वैक्सीन की कितनी डोज दी जाएंगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
स्पूतनिक वी कोरोना वायरस के खिलाफ रूस में निर्मित वैक्सीन है। भारत में इसके इस्तेमाल को मंज़ूरी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़े: हाईकोर्ट पहुंचा वॉट्सऐप, कहा-नए नियमों से होगा प्राइवेसी…
केजरीवाल ने कहा कि, “स्पुतनिक वी के निर्माताओं के साथ बातचीत जारी है। वो हमें वैक्सीन देंगे लेकिन कितनी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ हैद्घ हमारे अधिकारी और वैक्सीन निर्माताओं के प्रतिनिधियों की मंगलवार को मुलाकात हुई है।”
इससे पहले दिल्ली सरकार ने जानकारी दी थी कि फाइजर और मॉडर्ना कंपनियों ने सीधे राज्य सरकार को वैक्सीन बेचने से मना कर दिया है। कंपनियों का कहना है कि वो सीधे केंद्र सरकार से इस संबंध में बात करेंगी।
कुछ और राज्यों ने भी फाइजर और मॉडर्ना के वैक्सीन बेचने से इनकार करने की जानकारी दी थी।
ये भी पढ़े: बाबा रामदेव पर IMA करेगा 1,000 करोड़ की मानहानि का केस
ये भी पढ़े: WHO ने कहा- दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी
ये भी पढ़े: शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, कहा-नहीं तो गंगा शव वाहिनी…
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ रहे म्यूकरमायकोसिस के मामलों की भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के करीब 620 मामले हो गए हैं लेकिन इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी है।
वहीं, दिल्ली में बुधवार से पहला ‘ड्राइव थ्रू’ वैक्सीनेशन सेंटर भी शुरु हो गया है। ये वैक्सीनेशन सेंटर द्वारका के वेगास मॉल में है। इसमें गाडिय़ों में बैठे हुए ही वैक्सीन दिए जाने की सुविधा दी गई है।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मॉडर्ना और फाइजर दोनों की वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है और केंद्र सरकार को बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ये वैक्सीन खरीदनी चाहिए।
उन्होंने ये भी बताया कि शुक्रवार को छत्रसाल में सरकारी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : प्रदर्शनकारी किसान मना रहे हैं काला दिवस