जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस रफ्तार के कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे तो लग रहा है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आ जायेगी। दिल्ली में भी कोरोना ने रफ़्तार पकड़ रखी है।
ऐसे में दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठा रही है। दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इस तरह से अब शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा।
इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही और इसके लक्षण भी हल्के हैं, इसलिए ज्यादा सख्त पाबंदी नहीं लगाई जा रही है।
जाने क्या कदम सरकार ने उठाया है
- वीकेंड कर्फ्यूः दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली सरकार के अनुसार शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दुराण कोई घर से बाहर नहीं निकल सकेगा।
- वर्क फ्रॉम होम पर जोर : इसके साथ ही सरकारी ऑफिस वर्क फ्रॉम होम रहेगा। सरकार के मुताबिक जरूरी सेवाओं को जारी रखा जायेगा लेकिन बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद क्र दिया जाएगा। निजी दफ्तरों में 50 फीसदी के साथ खुलेंगे।
- मेट्रो-बस में फुल कैपेसिटीः कोविड के चलते मेट्रो और बस में यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी, जिसे हटा दिया गया है. अब फिर से मेट्रो और बस फुल कैपेसिटी के साथ चल सकेंगे. यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा. बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं होगी
देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,379 नए मामले पाए गए हैं तो वहीं इस दौरान महज 11,007 लोग ही रिकवर हुए हैं।देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 1,71,830 हो गया है। दो सप्ताह पहले सक्रिय मामले सिर्फ 70 हजार के करीब ही थे।
इस तरह देखा जाए तो सिर्फ 15 दिन के भीतर ही कोरोना के मरीजों की संख्या में एक लाख का इजाफा हो गया है। कोरोना मामलों में तेजी डराने वाली है और कई राज्यों में इससे निपटने के लिए प्रतिबंधों की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 124 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के नए केसों में लगातार तेजी के चलते डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली रेट 2.05 फीसदी हो गया है।
प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब तक मिले कोरोना केसों के मुकाबले एक्टिव केस 0.49 प्रतिशत ही हैं। लेकिन नए मामलों में जिस तरह से तेजी देखने को मिल रही है, उससे यह आंकड़ा जल्दी ही बढ़ सकता है। इतना ही नहीं नये मामलों में तेजी के चलते रिकवरी रेट भी लगातार घट रही है। फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत ही रह गया है।