Tuesday - 5 November 2024 - 2:00 AM

टैक्टर रैली हिंसा : ये वो चेहरे हैं जिसकी तलाश में POLICE जुटी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। 26 जनवरी को टैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 लोगों की तस्वीरें जारी कर दी है । जिनपर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि था कि उस दिन की घटना का वीडियो पुलिस के पास है और जो लोग भी इसमें शामिल है उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जिन 12 लोगों की फोटो जारी कि उनकी पहचान की जा रही है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया है।

फोटो पर गौर करे तो देखा जा सकता उस दिन हिंसा में शामिल लोगों के हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की पुलिस वालों पर हमला भी किया था।

बता दें कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन उस समय कमजोर पड़ गया था जब ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा हो गई थी।

तब ऐसी स्थिति बनती नजर आ रही थी कि किसानों का आंदोलन खत्म हो जायेगा लेकिन राकेश टिकैत की बेबसी पर निकले उनके आंख से आंसुओं ने एकाएक किसान आंदोलन को फिर से जिंदा कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com