न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों वाले चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। अभी तक आम आदमी पार्टी 55 सीटों और भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर आगे चल रही है।
रुझानों के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। वहीं आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न का माहौल है। हालांकि, बीजेपी पिछले बार के मुकाबले कहीं बेहतर हालात में नजर आ रही है। पिछली बार 70 में से 3 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार के रुझानों में 15 से 20 सीटें जीतती दिख रही है। लेकिन कांग्रेस का खाता इस बार भी खुलता नहीं दिख रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली के रुझानों में बीजेपी को 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 50 के करीब है।
भाजपा ने स्वीकारी हार
रुझानों के बीच बीजेपी नेता हरीश खुराना ने मान लिया कि वो विपक्ष में बैठेंगे। खुराना ने कहा कि रुझानों में उनकी पार्टी पीछे है और विपक्षी दल के रूप में काम करने की चुनौती को वे स्वीकार करेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही मतगणना
मतगणना स्थलों पर काउंटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली के 11 जिलों में कुल 21 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि 33 मतगणना पर्यवेक्षकों सहित लगभग 2,600 मतगणना कर्मचारी काउंटिंग में शामिल हुए हैं। प्रत्येक केंद्र पर मतगणना होने तक कम से कम 500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है।