न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता और तत्कालिन सीएम शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से हराकर अपने राजनीतिक जीवन की जोरदार शुरूआत की थी और फिर 2015 में विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के गढ कहे जाने वाले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल कर अपनी राजनीति का लोहा मनवाया था। अब इस सीट को वापस पाने के लिए कांग्रेस किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रहा है।
माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए कांग्रेस इस बेहद अहम सीट पर शीला दीक्षित की बेटी लतिका को उतार सकती है। इस सीट से कई अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजेश लिलोठिया ने अपना नाम खुद सोनिया गांधी के सामने पेश किया है। एक कयास भी है कि अलका लांबा को भी यहां से केजरीवाल के खिलाफ पार्टी उतार सकती है। अगले एक दो दिन में इस सीट की तस्वीर साफ होने की संभावना है।
दूसरी ओर, बीजेपी आज दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर मंथन को लेकर बैठक करने वाली है। सूत्रों के माने तो बीजेपी आलाकमान सीएम केजरीवाल को घेरने की रणनीति के तहत नई दिल्ली सीट से दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा की बेटी बांसुरी को उतार सकती है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी हर सीट को लेकर अलग रणनीति बना रही है।
जानकारों की माने तो अगर कांग्रेस और बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की बेटियों को मैदान में उतारा तो नई दिल्ली विधानसभा सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प हो जाएगी।
शीला दीक्षित ने 15 साल दिल्ली पर राज किया और कई काम किए जिसे नकारा नहीं जा सकता। वहीं नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही बीजेपी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मैदान में उतार कर अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बड़ा सकती है।
गौरतलब है कि उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी आलाकमान की आज बैठक होने वाली है। दूसरी ओर कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस बीच राज्य के डेप्युटी सीएम मनीष सिसौदिया पपड़गंज विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन किया।