जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली सेवा बिल सोमवार को राज्यसभा में पास हो गया है लेकिन इस दौरान विपक्ष एकजुट होने का दावा जरूर कर रहा था लेकिन जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी वोटिंग के दौरान सदन से गायब रही है।
इसके बाद से एनडीए सरकार को हटाने के लिए बना इंडिया गठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। अब सवाल उठ रहा है क्या ये गठबंधन चुनाव तक एकजुट हो पायेगा।
हालांकि वक्त आने पर ये भी पता चल जायेगा। वहीं बिल के समर्थन में 131 वोट, जबकि विपक्ष में 102 वोट मिले। इस वोटिंग में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन वो वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद नहीं थे।
मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में ट्रांसफर और पोस्टिंग संबंधी बिल दोनों सदनों में पेश हुआ और पास भी आसानी से हो गया। ऐसे में विपक्ष को बड़ा झटका लगा है।
वहीं अब आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी इस बिल के विरोध में वोट नहीं देने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और इसकी असली वजह भी बतायी है।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि ‘पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा था और मेडिकल इमरजेंसी थी। इसलिए कल राज्यसभा में शामिल नहीं हो पाया। ‘