जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग इलाके के एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड पूरी तरह से नशे में है और लड़कियों से छेडख़ानी करने का शर्मनाक काम कर रहा है। छेडख़ानी की यह घटना हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) भी हरकत में आ गया है और उसने एक पीजी के सुरक्षा गार्ड द्वारा पीजी में रहने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
इतना ही नहीं डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक पीजी में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के संबंध में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि करोल बाग में चल रहे एक PG hostel में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की। हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
करोल बाग में चल रहे एक PG hostel में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। pic.twitter.com/6smwjfqEJB
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 16, 2022
डीसीपी (सेंट्रल) की माने तो 13 अगस्त 22 को करोल बाग थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी कि पीजी के गार्ड ने मारपीट की है। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लेकिन फोन करने वाली महिला ने शिकायत देने से इनकार कर दिया।
16 अगस्त 22 कथित हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। आज महिला और उसके परिवार से फिर से संपर्क किया गया… जिसमें उन्होंने शिकायत / कानूनी कार्रवाई शुरू करने से इनकार कर दिया और यह लिखित रूप से दिया है।