स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग नेता और मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव की तबियत बेहद खराब है। बीते कुछ दिनों से उनका इलाज भी चल रहा था।
यह भी पढ़े : कांग्रेस मुख्यालय से चोरी हुई ‘बायोमेट्रिक’ मशीन
कभी लखनऊ के अस्पताल में तो कभी दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच मंगलवार को सदन की सदस्यता लेने का कार्यक्रम भी चल रहा था और इसी के तहत मुलायम को शपथ लेने के लिए मंगलवार को पहुंचे थे लेकिन इसमें सबसे अहम बात यह थी मुलायम व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे।
खराब स्वास्थ्य की वजह से निर्धारित कार्यक्रम के पहले शपथ ली। मुलायम को उनके पुत्र अखिलेश यादव व्हील चेयर पर लेकर आये थे। उनके सदन में आने के बाद कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा महासचिव से बोला कि मुलायम बीमार चल रह हैं इस वजह से पहले शपथ दिलायी जाये।
Delhi: Samajwadi Party's Mulayam Singh Yadav takes oath as a member of the Parliament. pic.twitter.com/JnR7QIbeqt
— ANI (@ANI) June 18, 2019
यह भी पढ़े : संसद में जय श्रीराम नारे के जवाब में गूंजा अल्लाह-हू-अकबर
गौरतलब हो कि इससे पूर्व पिछली सरकार को लेकर मुलायम ने सदन के अंतिम दिन कहा था कि मोदी दोबारा सत्ता में लौटेंगे। उस समय सदन में बैठे कई लोगों ने मुलायम की चुटकी भी ली थी लेकिन मुलायम की इस हसरत को जनता ने फिर पूरा कर दिया और मोदी दोबारा सत्ता में लौटे हैं।