जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ED के छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। आज शुक्रवाक को प्रवर्तन निदेशालय 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली में शराब नीति पर छिड़े बवाल के बीच इस सिलसिले में हैदराबाद में 25 जगहों पर तलाशी चल रही है .वहीं शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन से आज ईडी पूछताछ करने वाली है.
CBI करेगी सत्येन्द्र जैन से पूछताछ
बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में स्पेशल CBI जज गीतांजलि गोयल ने गुरुवार को ईडी को सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की इजाजत दे दी थी. अब एजेंसी उनसे आज पूछताछ करेगी. कोर्ट ने ईडी की टीम को तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने को कहा है. उनसे पूछताछ से पहले ईडी की 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
6 सितंबर को भी ईडी ने दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु सहित करीब 35 ठिकानों पर की गई थी.
ये भी पढ़ें-आजादी के डेढ़ दशक बाद भी बदलाव को तरस रहा नेपाल
शराब घोटाला विवाद नहीं थम रहा
बता दे कि दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीबीआई जांच के साथ-साथ बीजेपी भी लगातार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था. साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-लखनऊ में बारिश का कहर, मकान का दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत