स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को बड़ा हादसा तब देखने को मिला जब छत गिर जाने से 5 छात्रों की जिंदगी खत्म हो गई। पूरी घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके में हुई।
यह भी पढ़ें : UP मेडिकल कारपोरेशन के खेल से करोड़ों की घटिया दवाएं खा रहे हैं मरीज
हादसे के वक्त वहां पर कई छात्र मौजूद थे। इतना ही नहीं इस हादसे की चपेट में कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। आनन-फानन में 13 लोगों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया है। छत गिरने की वजह से इलाके में दहशत फैल गई है।
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग पर बदनामी का दाग !
जानकारी के मुताबिक पुलिस अब भी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ां भी मौजूद है। हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि जहां पर ये कोचिंग चल रही थी वहीं पास एक मकान का निर्माण काम चल रहा था।
यह भी पढ़ें : उद्धव की राह पर कमलनाथ
उसके गिरने के बाद कोचिंग की क्लास रूम इसकी चपेट आ गई।