न्यूज डेस्क
दिल्ली में पिछले दो दिनों में बहुत कुछ तबाह हो गया है। घर-दुकानें जला दी गई। लोगों को सरेआम पीटा गया। अब तक हुई हिंसा में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बीच बुधवार को चांदबाग इलाके में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर का शव मिला है। वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में ट्रेनिंग पर थे।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे मंगलवार शाम से लापता थे। कथित तौर पर उन्हें उनके घर के पास से उठा लिया गया था और उसके बाद लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया था।
मृतक की पहचान अंकित शर्मा के रुप में की है। वे आईबी के साथ सुरक्षा सहयोगी के रुप में काम कर रहे थे और खजूरी खास इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
बताया गया है कि शर्मा ने 2017 में इंटेलिजेंस ब्यूरो ज्वॉइन की थी और वह सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में अभी हालात ठीक नहीं, सुनवाई टाल देनी चाहिए’
यह भी पढ़ें : राज्यसभा जाने के लिए कांग्रेस में मची मारामारी
Delhi: Body of Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma found in North East district’s Chand Bagh area today. pic.twitter.com/WLDG0odk6P
— ANI (@ANI) February 26, 2020
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह जहां उनका घर स्थित उस इलाके की सड़क पर एक समूह ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। परिवार के सदस्यों ने अंकित को बुलाया और उन्हें बचाने के लिए कहा। वे सड़क पर पहुंचे लेकिन समूह ने उन्हें रोक लिया। वे उन्हें पीटने लगे और अपने साथ लेकर चले गए।
पुलिस ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनसे नाले को देखने को कहा जहां पर बुधवार को उनका शव मिला।
अंकित के पिता देवेंद्र शर्मा भी आईबी में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उनके मुताबिक पहले अंकित की पिटाई की गई और फिर गोली मार दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है।
मोदी ने की शांति की अपील
इस बीच, पीएम मोदी ने दिल्लीवालो से शांति और सदभाव की अपील की है। पीएम ने कहा कि हमारा स्वभाव शांति का है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले 24 घंटे में तीन बड़ी बैठकें कर चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : कपिल मिश्रा की वीडियो क्लिपिंग पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : बेटे और पत्नी के साथ आजम खान को जेल