न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। मानसून की देरी ने परेशानी और बढ़ा दी है। बारिश की कमी से जूझ रहे राज्यों में पहले नंबर पर दिल्ली है। यहां एक जून से 13 जून तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली को सौ प्रतिशत बारिश की कमी वाला राज्य बना दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार, ‘दिल्ली में एक से 13 जून के बीच सामान्यत: 14.1 मिलीमीटर बारिश होती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। यह देश का एकमात्र राज्य है जहां एक जून से अब तक बारिश नहीं हुई है।’
मौसम विभाग के अनुसार, ‘यह असामान्य स्थिति है। 2011 से दिल्ली में जून के पहले दो हफ्तों में बारिश होती रही है। 2017 में इसी समय के दौरान कम से कम चार बार बारिश हुई थी।’
दिल्ली में दिख रहा बारिश न होने का असर
दिल्ली में बारिश न होने का असर साफ दिखाई दे रहा है। 10 जून को दिल्ली के पालम इलाके का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, 13 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहा। इस पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, ‘इस जून में दिल्ली के बढ़ते तापमान का एक प्रमुख कारण बारिश का न होना है। यह तापमान के कम रहने में मदद करती है।’
गौरतलब है कि इस महीने पूरे देश में 42 प्रतिशत कम बारिश हुई है। केवल जम्मू-कश्मीर, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।