जुबिली स्पेशल डेस्क
शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की सियासत में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है।
इसका नतीजा ये हुआ कि मनीष सिसोदिया को इस्तीफा तक देना पड़ा है जबकि कल उनकी गिरफ्तारी हुई थी और आज उनको सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली।
वहीं, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा देकर हैरान जरूर किया है। दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद दिल्ली की सियासत में और हलचल पैदा कर दी है।
वहीं आम आदमी पार्टी में रह चुकी अलका लांबा ने भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता लांबा का एक ट्वीट किया है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार पर बड़ा सवाल उठा रहा है।
दरअसल कांग्रेस नेता ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी फिर इस्तीफे को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है. लांबा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल बहुत पहले से मनीष सिसोदिया को निपटाने की फिराक़ में थे, पर कुछ यूं भ्रष्टाचार में फंसाकर निपटाएंगे.. सोचा नहीं था।
अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगायेगा – वहीं खाली हुए मंत्री पद पायेगा.
दिल्ली के विधायक धरना – प्रदर्शन छोड़ – मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल.#ManishSisodiaArrested #KejriwalFixedSisodia #SatenderJainJailed #MeriDelhi— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
इससे पहले एक और ट्वीट किया था और कहा था कि जल्द ही हम प्रवर्तन निदेशालय के साथ दिल्ली के ‘महा ठग’ (सीएम अरविंद केजरीवाल) को देख सकते हैं। मनीष सिसोदिया से सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि “वह जेल जाएंगे” और यह भी दावा किया कि, “दिल्ली के सीएम का शराब माफिया से सीधा संबंध है।”
अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगायेगा – वहीं खाली हुए मंत्री पद पायेगा.
दिल्ली के विधायक धरना – प्रदर्शन छोड़ – मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल.#ManishSisodiaArrested #KejriwalFixedSisodia #SatenderJainJailed #MeriDelhi— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
बता दें कि मंगलवार की शाम को दोनों ने मंत्री पद को छोड़ दिया है और इस्तीफा भी दे दिया है।
बीजेपी लगातर दोनों मंत्रियों की इस्तीफे की मांग कर रही थी। आखिरकार दोनों ने को मंत्री पद छोडऩा पड़ा है। केजरीवाल सरकार में बड़ा फेरबदल होने की पूरी संभावना है।