स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पांच जनवरी को हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। हिंसा के कई दिन हो जाने के बावजूद अभी तक किसी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भले नहीं किया हो लेकिन उसने हमलावारों की तस्वीर जारी कर दी है।
दरअसल रविवार रात को हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरी घटना पर बयान दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तस्वीर में आरोपियों के नाम भी बताया है।
यह भी पढ़े: JNU छात्रों का मार्च, कैंपस के बाहर पुलिस तैनात
इसमें इसमें जेएनयू के पूर्व छात्र चुनचुन कुमार, सुचेता तालुकदार और प्रिया रंजन हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कई बातों का खुलासा किया है।
उन्होंने छात्रों की पहचान का दावा किया है। उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, आइशी घोष समेत के नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़े: JNU हिंसा : साढ़े तीन घंटे में 23 पीसीआर कॉल फिर भी घंटों बाद पहुंची पुलिस
बता दें कि JNU में नकाबपोश हमलावरों के द्वारा की गई हिंसा को कई दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस का दावा है कि वह इस केस को पूरा करने के मुहाने पर खड़ी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। दूसरी ओर HRD मंत्रालय ने JNU VC से कहा है कि वह जल्द से जल्द कैंपस में शांति बहाली की कोशिश करें।