Tuesday - 5 November 2024 - 1:29 AM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े दो संदिग्ध आतंकी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों को बीती रात गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल अभी पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल लतीफ और अशरफ खटाना के रूप में की गई है। दोनों कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय कालेखां के नजदीक बने मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया । इनके पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बीते अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया था। उसकी पहचान अबू युसूफ के तौर पर हुई थी। उसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से था। इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ था।

इस आतंकी के पास 15 किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ था। हालांकि पुलिस का कहना था कि उसके पास से प्रेशर कुकर से बना आईईडी बरामद हुआ है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है।

इसके बाद पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com