जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली पुलिस ने 22 दिसंबर को हेड कांस्टेबलपदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के तहत 649 हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली-प्रिंटर ऑपरेटर) पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
दिल्ली पुलिस 649 हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2019 से शुरू होगे। योग्य और पात्र उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice।nic।in पर जाकर ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर औरटेली-प्रिंटर ऑपरेटर) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2020 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सीएए से उपजी हिंसा के मायने
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिए। बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास की हो। दिल्ली पुलिस हेड की पूरी प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवार को वेतन पे मैट्रिक लेवल 4 के अनुसार 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक वेतन मिलेगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारो को आवेदन फीस की छूट मिलेगी। भर्ती के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिंदू-मुस्लिम के फेर में फंसा ‘नागरिकता आंदोलन’
यह भी पढ़ें : इन उपाय से छूमंतर हो जाएगा पीठ का दर्द