जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसे उसके गृहराज्य बिहार के लोग रॉबिनहुड के नाम से पहचानते हैं. यह चोर महंगी लग्जरी कारों का शौक़ीन है और गरीबों पर दोनों हाथों से धन लुटाने का काम करता है.
मोहम्मद इरफ़ान नाम का यह चोर अपने सूबे में रॉबिनहुड है. पुलिस को उसके पास से एक जगुआर एक्सजेएल और एक निसान टिएना गाड़ी बरामद हुई है. उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने पंजाब से उसके तीन साथियों को भी पकड़ा है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार इरफ़ान और उसके साथी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के घरों को अपना निशाना बनाते थे. चोरी के पैसों से इरफ़ान ने 18 लाख रुपये में एक पुरानी जगुआर और दस लाख रुपये में निसान गाड़ी खरीदी थी. उसके पास एक स्कार्पियो गाड़ी भी है.
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
बीते अगस्त के महीने में इरफ़ान ने अपने साथियों के साथ जालंधर में एक घर से 26 लाख रुपये नगद और ज्वेलरी लूटी थी. इरफ़ान एक तरफ पैसे वालों के घरों पर लूट करता था तो दूसरी तरफ गरीबों की दोनों हाथों से मदद करता था. उसने कई हेल्थ कैम्प लगवाये. कैम्प लगाकर लोगों को खाना बांटा. एक गरीब की बेटी की शादी के लिए उसने पांच लाख रुपये की मदद की. गरीबों की उसने इतनी मदद की कि रॉबिनहुड के रूप में मशहूर हो गया.