जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गयी। आग इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि इसकी चपेट में आने वाले 11 लोगों की मौत हो गई है। पेंट फैक्ट्री से कुल 11 जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 10 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। शवों को बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा जा रहा है और मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में थाना अलीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
आग की लपटे दूर-दूर तक देखने को मिली। आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और हर तरफ अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इतना ही नहीं आसपास की दुकानों के साथ-साथ कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मजदूरों के अलावा भी कुछ लोग मारे जाने की संभावना है।
अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी। रात से आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन सुबह जाकर आग पर काबू किया जा सका है। दमकल की पूरी टीम ने रात भर आग पर काबू करने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के आने से पहले आग इतनी ज्यादा खतरनाक रूप ले चुकी थी कि अलीपुर के बाजार से भी आग की ऊंची लपटें देखी जा रही थीं।
आग के बाद धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था। आग लगने के बाद आसपास के इलाके भी आ गए और घरों में धुआं भरने से लोग बेहोश होने लगे।
इसके बाद आनन-फानन में 3 घायलों को भी एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि फायर बिग्रेड की 22 गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी और रात भर किसी तरह से आग काबू करने की कोशिश की लेकिन आग इतनी ज्यादा विकराल हो चुकी थी कि सुबह जाकर उसपर पर काबू किया जा सका।