स्पोर्ट्स डेस्क
दिल्ली पंच के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नार्थ जोन नेत्रहीन स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में लाजपतनगर नयी दिल्ली पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के तत्वावधान में उत्तर रेलवे स्टेडियम पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन आरडीएसओ स्टेडियम पर भी किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सतीश कुमार डीआरएम उत्तर रेलवे ने किया। इस अवसर पर एसएस बिंद्रा व आयोजन समिति की चेयरमैन गरिमा चौधरी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के महासचिव जॉन डेविड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के उपाध्यक्ष सौरभ राय, महासचिव जीशान हैदर भी मौजूद थी।