न्यूज डेस्क
निर्भया कांड के दोषियों की दया याचिका यदि राष्ट्रपति खारिज करते है तो इस माह के अंत तक उनको फांसी की सजा हो सकती है। निर्भया के दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी जा चुकी है। इस बीच इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
निर्भया कांड के दोषी विनय शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के पास एक याचिका भेजकर उनसे अनुरोध किया है कि गृहमंत्रालय ने उसकी जो दया याचिका उन्हें भेजी है उसे तुरंत वापस कर दें।
दोषी विनय शर्मा ने अपनी ताजा याचिका में राष्ट्रपति से कहा है कि गृहमंत्रालय ने जो दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है उसमें न तो उसके हस्ताक्षर हैं और न ही उसके द्वारा अधिकृत है, इसलिए राष्ट्रपति उसे वापस कर दें।
यह भी पढ़ें : मंत्री ने दिया अजीबो गरीब बयान, कहा-लड़कियां गांव में शादी…
यह भी पढ़ें : यूपी में सियासत तेज, अखिलेश धरने पर, प्रियंका उन्नाव में
यह भी पढ़ें : एबीवीपी नेता को जेएनयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनाने पर क्यों उठ रहा सवाल
गौरतलब है कि सात साल पहले दिसंबर 2012 में एक पैरा मेडिकल छात्रा के दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक विनय ने फांसी की सजा से माफी की अर्जी दी गई थी। अब याचिका खारिज होने के बाद विनय को फांसी पर चढ़ाने का काम जल्द ही हो सकता है।
मालूम हो 2012 में इस घटना की वीभत्सता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। पूरे देश में इस घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतरे थे। लोगों के गुस्से को देखते हुए सरकार ने दुष्कर्म मामले में सख्त कानून लाई थी।
निर्भया कांड मामले में दया याचिका का मामला उस वक्त सामने आया है, जब देश एक बार फिर हैदराबाद और उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर उबाल पर है। इससे पहले, 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने भी दोषियों की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें : बीजेपी मंत्री का आपत्तिजनक बयान, कहा-एक युवक की ऐश्वर्या राय…
यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप मामले के विरोध में महिला ने अपनी बेटी पर डाला पेट्रोल