- बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली को अपना नया मेयर मिला है
- आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है
- वार्ड नंबर 86 से पार्षद शैली ओबेरॉय AAP की ओर से मेयर चुनी गई हैं
- शैली ने यहां 150 वोटों के साथ जीत दर्ज की है
- पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी को बेदखल कर दिया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली नगर निगम को अपना नया मेयर मिल गया है लेकिन इस दौरान जमकर बवाल हुआ है। हालांकि अभी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अभी बाकी है। सदन में इस दौरान भी हंगामा काटा जा रहा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। इतना ही नहीं मारपीट तक नौबत आ गई। हंगामा देखकर कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा और स्थागित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी भी फेंका। मामला बढ़ता देख सदन को बीच में रोकना पड़ा।
इसके बाद दोबारा सदन शुरू हुआ तो फिर जमकर हंगामा शुरू हो गया। आपसी तकरार इतनी बढ़ गई कि लोग मारपीट तक करने को तैयार हो गए। बताया जा रहा है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ये सारा बवाल हुआ है।
वही संजय सिंह ने कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य का चुनाव संपन्न नहीं होगा आप डटी रहेगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमक हमला बोल है और कहा कि भाजपाइयों ने 15 सालों ने जो दिल्ली को कूड़ाघर बना रखा था अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की दो करोड़ लोगों ने झाड़ू फेर दियाञ लेकिन ये जनादेश को नहीं मानते। हम सुप्रीम कोर्ट गए कोर्ट ने कहा कि तीनों चुनाव अलग अलग होंगे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेयर चुनाव करवा रही हैं, लेकिन ये हमलावर हो रहे हैं, ऐसा कभी किसी ने नहीं देखती, ये गुंडा पार्टी है, एक महिला कैसे मेयर बन गई ये उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है।