न्यूज डेस्क
सीएए और एनारसी को लेकर एक बार फिर दिल्ली में बवाल हो गया। यहां के जाफराबाद में सीएए के समर्थन में धरना दे रही भीड़ पर पत्थरबाजी की गई। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बवाल बढ़ता देख दिल्ली में जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। साथ ही सड़क के एक हिस्से को भी बंद कर दिया गया है।
जाफराबाद के बाद मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में भी लोगों ने बवाल किया इससे यहां भी तनाव का माहौल बढ़ गया। यही नहीं लोगों ने तो ट्रैफिक जाम करने की कोशिश भी की। साथ ही दिल्ली महिला पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की। बताया जा रहा है कि इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। इसके अलावा प्रदर्शनकर्मियों ने पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप भी लगाया।
Delhi Metro Rail Corporation: Entry and exit of Jaffrabad and Maujpur-Babarpur are closed. Trains will not be halting at these stations. pic.twitter.com/le2EaXcj4p
— ANI (@ANI) February 24, 2020
क्या है मामला
दरअसल शाहीनबाग की तर्ज पर जाफराबाद में भी महिलाओं ने सीएए के खिलाफ सड़क बंद कर दी। इसके विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के नेतृत्व में समर्थक धरने पर बैठ गए। अचानक इस भीड़ पर पत्थरों से हमला कर दिया गया और फिर देखते ही देखते इलाके में बवाल मच गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। जिसके बाद बवाल बढ़ने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
अभी जाफराबाद में बवाल रुका नहीं था कि मालवीय नगर के हौजरानी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। हौजरानी के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। यहां भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जवानों के साथ बदसलूकी का इल्जाम लगाया।