जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दिल्ली के मुंडका में उस समय बड़ा हादसा देखने को मिला जब नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। कई घंटों तक धधकी आग को हालांकि फायर ब्रिगेड की 27 गाडिय़ां मौके पर पहुंची है और आग को किसी तरह से काबू कर लिया है।
हालांकि आग क्यों लगी इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर हाइड्रा क्रेन को भेजना पड़ा है। घटना की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंच गई।
हालांकि स्थानीय मीडिया की माने तो फैक्ट्री में मजदूरों के फंसे होने से इनकार किया जा रहा है क्योंकि लाइट नहीं आने की वजह से फैक्ट्री सुबह से बंद पड़ी है। प्लास्टिक के ज्वलनशील होने की वजह से आग और ज्यादा भडक़ गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवाके मुताबिक नरेला इलाके में एक प्लास्टिक दानेदार बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौज़ूद हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा
स्थानीय मीडिया की माने तो ये आग रात को करीब 9:10 मिनट पर लगी थी और मौके पर एम्बुलेंस को बुला लिया गया था। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी और इस आग में 27 जिंदगी खत्म हो गई थी।
सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन अब भी कई लोग लापता होने की बात सामने आ रही है। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों की डेड बॉडी की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।