जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली में शराब को लेकर काफी समय हलचल मचा हुआ है। वहीं अब दिल्ली सरकार शराब को लेकर बड़ा फेरबदल करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से पुरानी आबकारी नीति वापस से लागू हो जाएगी। उपराज्यपाल की सिफारिश के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया है।
शराब को लेकर किया ये ऐलान
बता दें कि आबकारी नीति 2021-22 को 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो महीने के लिए बढ़ाया गया था, हालांकि अब 31 जुलाई को इस पर पूर्णविराम लग जाएगा। इससे पहले अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को विभाग को ‘नई नीति के आने तक छह महीने के लिए आबकारी की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें-राजभवन के आदेशों को समिति बनाकर चुनौती दे रहा अवध विश्वविद्यालय!
आबकारी नीति 2022-23
अधिकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग अब भी आबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है जिसमें शराब घर तक पहुंचाने एवं कई अन्य सिफारिशें हैं। उनके अनुसार इस मसौदा नीति को अभी उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास नहीं भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-भाजपा ने किया नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान, जानें किसे मिली कमान