न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी बीजेपी की ओर से दावेदारी पेश करेंगे। वहीं, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में होंगे। इसके अलावा न्यू दिल्ली से मिनाक्षी लेखी को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने आरक्षित उत्तर पश्चिम सीट के मौजूदा सांसद उदित राज को टिकट नहीं दिया है। अब उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से हंसराज हंस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
बताया जा रहा है कि हंस राज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।हंस राज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि सिंगर हंस राज हंस ने अपने सियासी सफर की शुरुआत जनवरी, 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी। वग जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। 18 दिसंबर, 2014 को हंस राज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि, थोड़े दिन बाद हंस राज हंस का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया।
बीजेपी सांसद उदित राज के करीबी सूत्रों ने बताया कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो भी वे चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में वह पार्टी छोड़ने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अब टिकट कटने के बाद उदित राज का अगला कदम क्या होगा ये देखने वाला होगा।
बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना उम्मीदवार बनाया है। क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर दिल्ली की सियासी पिच पर आज डेब्यू करने जा रहे हैं। अपना नामांकन करने से पहले उन्होंने अपने घर पर पूजा-पाठ किया।
बीजेपी ने आरक्षित उत्तर पश्चिम सीट के मौजूदा सांसद उदित राज को टिकट काट दिया है। अब उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से हंसराज हंस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
इससे पहले मंगलवार को उदित राज ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उदित राज ने ट्वीट किया कि मैं टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।”
उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा
मैं अब भी आशान्वित हूं कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और बीजेपी से नामांकन दाखिल करूंगा, जहां मैंने काफी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मुझे बीजेपी द्वारा ही बीजेपी छोड़ने पर मजबूर नहीं किया जाएगा।