जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सोमवार की सुबह भी अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. सीपीसीबी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 487 दर्ज किया गया है, जबकि पंजाबी बाग में एक्यूआई 490 पाया गया. वहीं द्वारका में एक्याई 500 है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु की ख़राब हो रही गुणवत्ता की वजह से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू हो गया है. जीआरएपी-4 के लागू होने से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ़ एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 डीज़ल ट्रकों और ज़रूरी सामान लाने वाले ट्रकों को प्रवेश करने की अनुमति होगी. दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीते शुक्रवार को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 प्रतिबंधों को लागू किया गया था.
छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के एक्स पर कहा कि सोमवार से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.
ये भी पढ़ें-श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित गीताशलाका प्रतियोगिता का आयोजन
दिल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद की गई.