Thursday - 7 November 2024 - 4:51 AM

दीपावली के बाद दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली

16 गुणा ज्यादा हुआ प्रदूषण

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर हवा में जहर भरता नजर आ रहा है। दीपावाली के अवसर पर तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली हवा जहरीली हो गई है। आलम तो यह है कि वायु प्रदूषण इस पर 16 गुणा बढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि यहां पर एक बार फिर दीपावली के अवसर पर जमकर आतिशीबाजी की गई है। बताया जा रहा इसकी वजह से सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रिकॉर्ड किया गया।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए जागरूकता की मुहिम चलायी थी लेकिन लोग तब भी नहीं माने और जमकर पटाखे फोड़े गए है। इस वजह से हवा खतरनाक पॉल्यूटेंट हो गई है।

दिल्ली के आरके पुरम, पटपडग़ंज, सत्यवती कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 999 के स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद इसकी रीडिंग करना ही फिलहाल मुमकिन नहीं है। प्रदूषित हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com