Monday - 4 November 2024 - 6:23 AM

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर जमकर बवाल,मौके पर भारी फाॅर्स तैनात

  • दिल्ली में उपद्रव
  • अमित शाह ने की CP से बात
  • JNU के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात
  • हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त
  • कमिश्नर बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
  • अफवाहों से बचे जनता

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ है। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की घटना सामने आई है।

हिंसा की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति पर काबू में कर लिया है। पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब शाम 5 से 5:30 बजे बतायी जा रही है। उधर सेंट्रल डिस्टिक और नार्थ ईस्ट डिस्टिक (जहां दिल्ली दंगे हुए थे) पर भारी फोर्स को तैनात कर दी गई है।

जहांगीरपुरी की घटना में घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई जो उन्हें लगी। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी। दोनों तरफ से पथराव हो रहा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले में जांच कर रही है और साजिश के एंगल से जांच की जा रही है। इस पूरी घटना की जांच के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और सख्त एक्शन लेने को कहा है जबकि दिल्ली के एलजी ने सीएम केजरीवाल से बात की है।

केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की

जहांगीरपुरी हिंसा पर सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। केजरीवाल बोले, लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।

क्या है पूरी घटना

इस पूरी घटना पर पुलिस ने बताया है कि शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जा रही थी और कुशल सिनेमा के पास शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। इस दौरान जमकर उपद्रवियों ने यहां पथराव किया और साथ में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ओर से जमकर बवाल किया गया है।

कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरह से तनाव तब और बढ़ गया जब उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com