- दिल्ली में उपद्रव
- अमित शाह ने की CP से बात
- JNU के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात
- हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त
- कमिश्नर बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
- अफवाहों से बचे जनता
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ है। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की घटना सामने आई है।
हिंसा की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति पर काबू में कर लिया है। पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब शाम 5 से 5:30 बजे बतायी जा रही है। उधर सेंट्रल डिस्टिक और नार्थ ईस्ट डिस्टिक (जहां दिल्ली दंगे हुए थे) पर भारी फोर्स को तैनात कर दी गई है।
In today's incident in NW District, the situation is under control. Adequate additional force has been deployed in Jahangirpuri & other sensitive areas. Senior officers have been asked to remain in field and closely supervise the law & order situation & undertake patrolling. 1/2
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2022
जहांगीरपुरी की घटना में घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई जो उन्हें लगी। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी। दोनों तरफ से पथराव हो रहा था।
I appeal to everyone to maintain peace as the country can not progress without it. Central govt has the responsibility to maintain peace in the national capital; appeal to people to maintain peace: Delhi CM Arvind Kejriwal on clash in Jahangirpuri pic.twitter.com/RMhmbnpmmf
— ANI (@ANI) April 16, 2022
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले में जांच कर रही है और साजिश के एंगल से जांच की जा रही है। इस पूरी घटना की जांच के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और सख्त एक्शन लेने को कहा है जबकि दिल्ली के एलजी ने सीएम केजरीवाल से बात की है।
Jahangirpuri violence: Amit Shah asks Delhi Police Commissioner to maintain law and order
Read @ANI Story | https://t.co/XtPq37eNAr#Delhi #AmitShah pic.twitter.com/LMMjbf44YT
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की
जहांगीरपुरी हिंसा पर सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। केजरीवाल बोले, लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।
Delhi | Heavy security deployed in the Jahangirpuri area after a clash between two groups. pic.twitter.com/srp5AZQuix
— ANI (@ANI) April 16, 2022
क्या है पूरी घटना
इस पूरी घटना पर पुलिस ने बताया है कि शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जा रही थी और कुशल सिनेमा के पास शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। इस दौरान जमकर उपद्रवियों ने यहां पथराव किया और साथ में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ओर से जमकर बवाल किया गया है।
कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरह से तनाव तब और बढ़ गया जब उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए।