स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एक सितंबर को भारत में नया संसोधित मोटर अधिनियम लागू हुआ था और चालान कटने का दौर भी शुरू हो गया है। इसके बाद से भारी-भरकम चालान काटने का सिलसिल जारी है।
इस वजह से लोगों में गुस्सा देखा जा सकता है और इसका विरोध भी शुरू हो गया है। लोगों का गुस्सा देखते हुए कुछ राज्यों ने जुर्माने की राशि घटा दी। फिलहाल अभी कुछ राज्यों में राहत नहीं मिली है।
इसी दौरान एक और मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल स्कूटी पर एक लड़की सवार थी लेकिन उसे ट्रैफि पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और चालान तक कटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन लड़की ने पुलिस के सामने हेलमेंट फेंक कर जान देनी की बात कहकर खूब हंगामा किया।
पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस लड़की को पकड़ा था उसकी स्कूटी की नम्बर प्लेट टूटी थी और उसकी हेलमेट भी खराब थी इतना नहीं वह फोन पर बात करते हुए वाहन चला रही थी। इससे यह पता चलता है कि वह यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रही थी।
पुलिस ने जब लड़की को पकड़ा और चालान काटने की बात कही थी तो लड़की ने वहां पुलिस से जमकर बहस करनी शुरू कर दी और खूब बवाल किया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।