जुबिली स्पेशल डेस्क
महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उससे जुड़े मामले में एक बार फिर सामने आए है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया क्योंकि ये लोग महाठग सुकेश चंद्रशेखर 1.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत के तौर पर लेते थे।
यह भी पढ़ें : विदेश जा रहीं जैकलिन फर्नांडीज़ हिरासत में ली गईं
यह भी पढ़ें : योगी सरकार काशी में जो करने जा रही है इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया
जेल स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगे हैं। इस आरोप में बताया कि गया है कि ये लोग सुकेश चंद्र शेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेते थे और उसके बदले में सुकेश को अलग से बैरक उपलब्ध करवाने और जेल में मोबाइल फोन यूज करने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाती थी और सुकेश चंद्र शेखर अफसरों को सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर ये रकम अफसरों को देता था।
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी ने योगी सरकार से पूछा, ये आपके बच्चे होते तो…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
बता दें कि जेल अधिकारियों की मदद से तिहाड़ जेल में रहते हुए 200 करोड़ रुपये की वसूली करने वाले शातिर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से सम्बन्ध रखने वालों के लगातार खुलासे होते जा रहे है। पता चला था कि सुकेश ने कारागार महानिदेशक को भी अच्छी खासी रकम दी थी।
चंद्रशेखर रोहिणी की जेल नंबर 10 में वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर 204 में बंद था। इस दौरान उसे किसी न किसी तरीके से मदद देने के आरोप में 7 जेल कर्मियों कोपहले ही गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने बताया अखिलेश ने क्या किया था, मैंने क्या किया
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कहा मोदी सरकार के फैसले गलत हो सकते हैं मगर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट