स्पेशल डेस्क
दिल्ली के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी एक बार फिर अव्वल साबित हुई। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं।
ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी 62 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर अटकी हुई है। इस शानदार सफलता के बाद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :आखिर दिल्ली में नफरत हार ही गई
बड़ी जीत हासिल करने के फौरन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने आये और कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है। ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया। दिल्ली के लोगों ने देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है।
यह भी पढ़ें : राजनीति का नया ट्रेंड बन रहे हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा। यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है। दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।