स्पेशल डेस्क
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान शनिवार को पूरा हो गया है। इसके बाद से एग्जि़ट पोल्स भी सामने आने लगा हैं। बीजेपी से लेकर अन्य दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन नतीजे 11 फरवरी को सामने आयेगा। एग्जि़ट पोल्स के अनुसार दिल्ली में कमल खिलने के आसार नहीं हैं जबकि आम आदमी पार्टी सत्ता में लौटती नजर आ रही है।
जुबिली पोस्ट के एक्जिट पोल में आप को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जुबिली पोस्ट के अनुसार आप को 52-55 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि बीजेपी को 7-11 जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने के आसार है।
दूसरी ओर कांग्रेस के इस बार भी दिल्ली में फिसड्डी साबित होने की बात कही जा रही है। अगर इन एग्जि़ट पोल पर गौर करे तो बीजेपी को दिल्ली में फिर मायूस होना पड़ेगा जबकि कांग्रेस को पहले के मुकाबले मामूली फायदा होता नजर आ रहा है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
इस एग्जिट पोल के अनुसार आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटे मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा।
दूसरी ओर इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल में आप को 53-57 सीटें देने की बात कही है जबकि बीजेपी को 11-17 व कांग्रेस को 0-2 से सीटें मिलने के आसार है।
रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल में आप को 48 से 61, बीजेपी को नौ से 21 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटे मिलने का अनुमान है।
चैनल/एजेंसी आप बीजेपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ -आईपीएसओएस 44 26 00 00
इंडिया टुडे-एक्सिस 59-68 2-11 00 00
रिपब्लिक – जन की बात 48-61 09-21 00-01 00
एबीपी-सीवोटर 42-54 04-16 00-04 00
टीवी9 भारतवर्ष 54 15 01 00