Tuesday - 29 October 2024 - 4:57 PM

दिल्ली में बेलगाम कोरोना, पिछले 24 घंटे में 131 लोगों की मौत

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मरीजों की मृत्यु दर और तेजी से बढ़ रहे केस की संख्या डरा रही है।

https://twitter.com/CMODelhi/status/1329116940648865793?s=20

पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इससे पहले दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी।

दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 7943 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 42458 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 503084 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि भीड़भाड वाले बाजारों को बंद कर दिया जाए। साथ ही दिल्ली सरकार ने शादी समारोहों में 200 की जगह सिर्फ 50 मेहमानों को इजाजत देने का फैसला लिया है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 57,15,000 लोगों का डोर टु डोर सर्वे किया जाएगा। सर्वे में दो चीजों की पहचान की जाएगी। पहला, कोई सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (SARI) तो नहीं है और दूसरा इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) की समस्या तो ग्रसित नहीं हैं। सर्वे कोरोना संक्रमण के लिए बने हॉटस्पॉट इलाकों, संवदेनशील इलाकों, मार्केट एरिया और अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया जाएगा। इसके लिए 9525 टीमें बनाई गई हैं।

20 नवंबर से शुरू होगा सर्वे
सर्वे 20 नवंबर से शुरू होगा। शुरुआती खांसी, जुकाम और हल्का बुखार है या नहीं यह देखा जाएगा। दूसरा उन लोगों का सर्वे करना है, जिन्हें गंभीर सांस की बीमारी है या हाल फिलहाल में ही सांस लेने में कोई तकलीफ हो रही है। ऐसे लोगों की पूरी रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

यह भी पढ़े: वीडियो : तो क्या बिहार के नये शिक्षा मंत्री को नहीं आता है राष्ट्रगान?

उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली हैं और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि दिल्ली में होम आइसोलेशन में भी ज्यादा मरीज हैं। सुबह-शाम डॉक्टर्स उनके हालचाल फोन या वीडियो कॉल से लेते हैं, इसे और सुदृढ़ किया जाएगा। संक्रमित लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद उन पर कड़ी निगाह रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पहचान के बाद उनको निश्चित तौर पर आइसोलेशन में भेजने की योजना है. दिल्ली में इससे निपटने के लिए संसाधन और विशेषज्ञ एमसीडी, डीएम और अन्य संस्थानों से आएंगे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com