Friday - 1 November 2024 - 12:34 PM

AIMPL के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली की टक्कर कानपुर से, देखें-पूरा कार्यक्रम

  • 23 से 25 दिसंबर तक गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर होंगे मुकाबले

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । दिल्ली की टीम का ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के 23 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन मैच में कानपुर की टीम से सामना होगा।

तीन दिवसीय लीग आधार पर होने टूर्नामेंट के मुकाबले शुक्रवार से गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर सफेद गेंद के साथ रंगीन ड्रेस में खेले जाएंगे।

मैच के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने बताया कि 23 दिसंबर को दूसरा मैच प्रयागराज और चंडीगढ़ के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा। लीग के दूसरे दिन 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे मेजबान लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत कानपुर के खिलाफ मैच से करेगी।

दिन का दूसरा मैच दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच दोपहर 12:30 बजे से होगा। लीग का अंतिम मैच 25 दिसंबर को लखनऊ और प्रयागराज के बीच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।

गुलशन द्विवेदी ने बताया कि लीग आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में अधिकतम जीत दर्ज करने वाली वाली टीम विजेता बनेगी। टीमों के समान अंक होने की दशा में एक-दूसरे के खिलाफ पहले खेले गए मैच में जीतने वाली टीम विजेता होगी। यदि टीमों के अंक और जीत समान हुई तो उच्चतम नेट रन रेट वाली टीम विजेता घोषित की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के साथ फुटबॉल किकिंग, गोल्फ और डार्ट की प्रतियोगिता भी होगी. यह आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य द्वारा प्रायोजित है।

टूर्नामेंट के लिए चयनित लखनऊ की टीम 

लखनऊ इलेवन (राजीव वाजपेयी (कप्तान, दैनिक जागरण), मयूर शुक्ला (जी मीडिया), आकाश महाजन (इंडिया टीवी), रोहित के सिंह (हिंदुस्तान टाइम्स), फाजिल (नवभारत टाइम्स), अभिनव शुक्ला (हिंदुस्तान टाइम्स), राजीव आनंद ( अमर उजाला), अंकुर दीक्षित (डीजे आई-नेक्स्ट), आशीष आर शर्मा (फ्रीलांस), अवनीश जायसवाल (दैनिक हिंदुस्तान), एसएम अरशद (दैनिक आज), ऋषि सिंह सेंगर (नवभारत टाइम्स), आलोक मिश्रा (दैनिक जागरण), यूपी सिंह (अमर उजाला), गुलशन द्विवेदी (डीजे आई-नेक्स्ट), शलभ सक्सेना (द पायनियर) और शरद दीप (हिंदुस्तान टाइम्स)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com