Tuesday - 29 October 2024 - 5:09 PM

कोरोना से लड़ने के लिए क्‍या है केजरीवाल का 5T प्लान

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। महाराष्‍ट्र के बाद दिल्‍ली कोरोना संक्रमित मरीजों का हॉटस्‍पाट बन गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। सीएम ने मंगलवार को इन तैयारियों की एक बार फिर जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए 5टी के सिद्धांत का पालन किया जाएगा।  इसके तहत, ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर फोकस रखा जाएगा।  वहीं, अगर हालात बिगड़े और मरीज बढ़े तो होटलों और धर्मशालाओं का टेकओवर करके वहां इलाज किया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 टी में पहला टी है टेस्टिंग, दूसरा है ट्रेसिंग, तीसरा है ट्रीटमेंट, चौथा है टीम वर्क और पांचवा है ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना को हराने के लिए इस प्लान पर काम करना होगा।

 

बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्‍ली में Coronavirus संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। इसके तहत एक लाख से ज्यादा टेस्ट होंगे। यही नहीं, जिन इलाकों में कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं (उन्हें हॉट स्पॉट भी कहा जा रहा है) उन इलाकों में लगातार लोगों की जांच होती रहेगी। साथ ही बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।

1 टेस्टिंग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बड़े लेवल पर टेस्टिंग करेंगे। साउथ कोरिया की तरह हम बहुत बड़े स्तर पर टेस्टिंग करने जा रहे हैं। पहले टेस्टिंग किट की समस्या थी। अब सुधरी है। हमने 50 हजार लोगों के टेस्ट के लिए किट का ऑर्डर किया है। एक लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिए किट का ऑर्डर कर दिया है। शुक्रवार से रैपिड टेस्ट किट आने लगेगा. कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया में रैपिड टेस्ट किया जाएगा।

2. ट्रेसिंग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रहे हैं। सभी लोगों को सेल्फ क्वारनटीन के लिए भेजा जा रहा है। ट्रेसिंग में हम पुलिस की मदद ले रहे हैं। पुलिस की मदद से हम ऐसे लोगों को ट्रेस करेंगे, जो होम क्वारनटीन हैं. पुलिस को हमने अब तक 27202 लोगों के फोन नंबर दिए हैं। उनका जीपीएस लोकेशन चेक किया जाता है। इसके साथ ही मरकज से निकलने वाले 2000 लोगों के फोन नंबर भी पुलिस को दिए जाएंगे। उनके लोकेशन के आधार पर इलाकों को सील किया जाएगा।

3. ट्रीटमेंट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में कोरोना के कुल 525 केस आए हैं। हमने अभी तक दिल्ली में करीब 3 हजार बेड की क्षमता तैयार कर ली है। एलएनजेपी, जीबी पंत, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल घोषित किया गया है। इसके साथ ही करीब 400 बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में आरक्षित किए गए हैं। कोरोना के जैसे-जैसे केस बढ़ते जाएंगे, हम और भी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील कर देंगे। इसके साथ ही होटल और धर्मशाला भी टेकओवर किया जाएगा।

4. टीम वर्क

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अकेले ठीक नहीं किया जा सकता है. आज सारी सरकारें एक टीम की तरह काम कर रही हैं। सभी राज्य सरकारों को मिलकर भी काम करना होगा। सभी सरकारों और विभागों को एकजुट होकर एक टीम की तरह काम करना होगा। सभी राज्य सरकारों को एक-दूसरे से सीखना भी है। इस टीम का सबसे अहम हिस्सा डॉक्टर और नर्स हैं। सबको लॉकडाउन का सख्त पालन करना है।

5. ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी चीजों को ट्रैक करना सबसे जरूरी है। सभी प्लान को ट्रैक करने की जिम्मेदारी मेरी है। अगर हम कोरोना से तीन कदम आगे रहेंगे, तभी हम इसको हरा पाएंगे।

बताते चले कि राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में तब्‍लीगी मरकज के कार्यक्रम ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। इसमें शामिल हुए कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। ऐसे में स्‍थानीय प्रशासन ने बड़ी पहल की है।

निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन मरकज के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों और संदिग्‍धों के मिलने के बाद अब प्रशासन ने 2100 घरों को चिन्हित किया है। इन सभी घरों का सर्वे किया जा रहा है। इनमें रहने वाले लोगों की जांच की जाएगी और सभी को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। यदि किसी में लक्षण मिलते हैं तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। फिलहाल सिर्फ 95 घरों का सर्वे करना बाकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com