Sunday - 3 November 2024 - 10:17 AM

दिल्ली की हालात को सुधारने के लिए शाह से मिलेंगे केजरीवाल

न्यूज़ डेस्क

दिल्ली में सीएए और एनआरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प ने भयानक रूप ले लिया। बीते रविवार को भड़की हिंसा में अब तक करीब सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। भयानक रूप ले चुके इस प्रदर्शन के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक गृह मंत्रालय में होगी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के हालात को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक हिंसा ग्रस्त इलाकों के विधायकों को बुलाया गया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएम ने एक ट्वीट के जरिए हिंसा से दूर रहने की अपील की है।

सीएम ने कहा, ‘मैं दिल्ली के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति से चिंतित हूं। हम सभी मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। मैं फिर से सभी से हिंसा से दूर रहने का आग्रह करता हूं।’ उपद्रवियों ने इस घटना में घरों, दुकानों, वाहनों के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी जला दिया है।

दिल्ली पुलिस के सीपी अमूल्य पटनायक का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। हिंसक जगहों पर धारा 144 लागू है। तनाव वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है। इसके अलावा कानून और व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी काम कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com