न्यूज डेस्क
दिल्ली में नागरिकता कानून की आग थमने की नाम नहीं ले रही है। वहीं, दूसरी ओर इन सबसे दूर दिल्ली के सीएम अपने कामों में व्यस्त दिखाई दे रहें हैं। हो भी क्यों न विधानसभा चुनाव जो सर पर हैं। ऐसे में सभी पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं। दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने राजधानी के वकीलों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में मत डालने का अधिकार रखने वाले वकीलों के लिए पांच लाख रुपये का मेडिकल और दस लाख रुपये तक के लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा देने की घोषणा कर दी है। इससे पहले सीएम ने वकीलों के लिए 50 करोड़ रुपये के वेलफेयर फंड का ऐलान किया था।
बनाई गयी है समिति
इस पैसों को खर्च करने के तौर-तरीकों का निर्धारण करने के लिए सरकार ने एक समिति भी गठित की है। समिति ने चार मांग सामने रखी थी, जिन्हें कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही सीएम ने दिल्ली की सभी अदालतों के परिसर में सुविधायें बढ़ाने की भी बात की है।
इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी होगी शुरु
उन्होंने बताया कि सभी कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी। साथ ही महिला वकीलों के लिए भी विशेष सुविधा का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच भी खोले जाएंगे। इससे महिला अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बता दें कि राजधानी दिल्ली के पिछले काफी समय से वेलफेयर फंड के साथ ही अन्य सुविधाओं की भी मांग कर रहे थे। उनकी इन मांगों को दिल्ली सरकार ने मान लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘हमारी सरकार ने लंबे समय से चली आ रही वकीलों की मांगों को पूरा करने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है।