जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद करीब है। चुनाव प्रचार थमने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दल हर वो पैंतरा आजमा रहे हैं, जिससे वोट बैंक को अपनी तरफ खींचा जा सके।
इतना ही नहीं राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ कीचड़ उछालने का मौका भी हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। अभी तक राजनीतिक हमला हो या फिर विचारधारा की लड़ाई लेकिन अब यमुना नदी में जहर के मामले को भी इस विधानसभा चुनाव उतार दिया गया है।
दरअसल पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के जल आतंकवाद के आरोपों के चलते हरियाणा भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर टकराव देखने को मिल रहा है।
केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी खुद ही असहज हो गई है जबकि हरियाणा बीजेपी इस मामले को लेकर खुलकर केजरीवाल पर जुबानी हमला कर रही है। आलम तो ये हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें कालिया नाग तक कह डाला है।
इस तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना नदी के बाद अब कालिया नाग की खूब चर्चा हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अब दूसरी दिशा में जाता साफ दिख रहा है। जनता के मुद्दों को कम बताया जा रहा है जबकि यमुना नदी और कालिया नाग जैसे शब्दों को खुलकर उछाला जा रहा है।
बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन और बीजेपी जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले यमुना के आखिरी घाट दहिसरा पहुंचे और वहां उन्होंने यमुना का जल पिया और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
राजीव जैन और जसबीर दोदवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को झूठ बोलकर बरगलाने का काम कर रहे है और अरविंद केजरीवाल को हम बताना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा की जनता गंगा और यमुना को मां का दर्जा देती है और हम इसमें जहर मिलाने का काम नहीं करते हैं, अरविंद केजरीवाल हरियाणा के सपूत नहीं बल्कि कपूत है, दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल की राजनीति समझ चुकी है और अब चुनाव में उसको अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है।