जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की युवा टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में है। ऐसे में है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी। अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल का 13वां सीजन अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उसे दो मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसलिए दिल्ली के खिलाफ उसकी नजर जीत पर होगी ताकि उसका आईपीएल-13वें सीजन में खाता खुल सके।
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब को सुपर ओवर में मात दी थी जबकि उसने दुसरे मुकाबले में चेन्नई की टीम को पराजित किया था। इन दो जीत की वजह से दिल्ली अब भी टॉप पर है।
दोनों टीमों के बीच क्या है आंकड़ा
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले (2013-2019) खेले गए है। इनमें सनराइजर्स को नौ मैचों में जीत नसीब हुई जबकि दिल्ली ने छह मुकाबलों में जीत हासिल हुई।
सनराइजर्स : बल्लेबाजों से आस
सनराइजर्स हैदराबाद के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी है जो इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। डेविड वॉर्नर के आलावा जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऋ द्धिमान साहा ने पिछले मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी की थी। इस वजह से उनकी कड़ी आलोचना भी हुई थी।
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे
दिल्ली को गेंदबाजों पर है भरोसा
दिल्ली के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की जोड़ी कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे नई गेंद घातक नजर आ रहे हैं। नतीजा यह रहा है कि शुरुआती ओवरों में इन्हें खेलना आसान नहीं होगा। अश्विन का खेलना अभी तय नहीं है। लेग स्पिनर मिश्रा ने कहा, ‘यह गंभीर चोट नहीं है, उन्होंने सोमवार को नेट्स पर गेंदबाजी की, वह जल्दी वापसी करेंगे. वह फिजियो की निगरानी में है। एक और मैच से बाहर रह सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।