स्पोर्ट्स डेस्क
अपने गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन और ओपनर जानी बेयरस्टो (48) की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-12 के मैच में पांच विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 129 रन बेहद कमजोर स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार है। दिल्ली को फिरोजशाह कोटला हार का मुंह देखना पड़ा।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी को चुना। उनका यह फैसला बेहद सही साबित होता दिखा क्योंकि उनके गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को काबू में रखा। मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद कमजोर शुरुआत की और उसके पांच विकेट केवल 75 रन पर ही गवा दिया था। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये। क्रिस मौरिस ने अंतिम ओवरों में 17 रन का योगदान दिया जबकि दिल्ली के तीन बल्लेबाज ऋ षभ पंत, राहुल तेवतिया और कोलिन इंग्राम 5-5 रन पर ढेर हो गए।
सनराइजर्स हैदराबाद को लक्ष्य हासिल करने में हुए परेशानी
दिल्ली कैपिटल्स के 129 रन के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी बेहद कमजोर रही। आर्ईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और डेविड वॉर्नर ने 10 रन का योगदान दिया। इसके बाद जानी बेयरस्टो (48) की पारी के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान हो गई, हालांकि कुछ मौकों पर दिल्ली की टीम मैच में लौटी लेकिन दो विकेट लेने वाले नबी ने बल्ले से भी कमाल करते हुए हैदराबाद को जीत की राह दिखा दी।