जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले मैच राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-13 में जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के छोटे स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
आंद्रे रसेल और पंत पर होगी नजरे
दोनों टीमों के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी है जो टी-20 क्रिकेट में खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ तीन छक्के जडक़र गेंदबाजों को फिर से चेताया है।
दूसरी ओर दिल्ली के पास पंत जैसा प्रतिभावान खिलाड़ी है लेकिन उनका बल्ला इस आईपीएल में खामोश नजर आ रहा है। उनके ऊपर दबाव इसलिए भी क्योंकि उन्हें केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिल रही है। अगर पंत को टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वापसी करनी है तो आईपीएल में अच्छा प्रर्दशन करना होगा।
क्या कहते हैं रिकॉर्ड
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाये तो अब तक 23 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। कोलकाता ने 13 और दिल्ली ने 9 मैच में बाजी मारी है लेकिन एक मुकाबला दोनों के बीच टाई रहा था और मुकाबला सुपर ओवर में गया था। सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मार ली थी। ऐसे में ओवरऑल देखा जाये तो 23 मुकाबलों में केकेआर ने 13 व दिल्ली ने दस मुकाबले जीते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान